कैसे करें वैकल्पिक विषय- हिन्दी साहित्य की तैयारी
चूँकि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में मेरा वैकल्पिक विषय 'हिन्दी भाषा का साहित्य' था, जिसमें मुझे सौभाग्य से 500 में से 313 अंक प्राप्त हुए थे, जो 2013 में बदले नए पैटर्न के बाद अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सर्वाधिक हैं। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने सोच-विचारकर इसी विषय को मुख्य परीक्षा में चुना है, मैं उनके लिए इस विषय के बारे में कुछ विस्तार से प्रकाश डालने की कोशिश करूँगा।
क्यों चुनें -
- अंकदायी विषय
- हिन्दी माध्यम के लिए सुरक्षित
विषय
- सहज, रुचिकर और आनंददायी विषय
- 3-4 माह में तैयारी संभव
- करेंट अफेयर्स से अपडेट करने की
ज़रूरत नहीं
- निश्चित और स्पष्ट पाठ्यक्रम
- लेखन कौशल का विकास। निबंध, एथिक्स में मिल सकता है फायदा।
- विषय का बैकग्रॉउंड ज़रूरी नहीं।
यद्यपि मैंने हिन्दी साहित्य में M.A., M.Phil. किया है पर अधिकांश सफल अभ्यर्थियों
की पृष्ठभूमि साहित्य की नहीं होती। (एक उदाहरण- CSE 2014 में रैंक 49, पवन अग्रवाल
ने इंग्लिश मीडियम से परीक्षा उत्तीर्ण की, पर वैकल्पिक विषय हिन्दी साहित्य था )
क्यों न चुनें -
- यदि हिन्दी भाषा को लिखने या पढ़ने
में भी दिक्कत हो,
- विषय का दायरा व्यापक, पढ़ने को
बहुत कुछ,
- भाषा-साहित्य बिल्कुल पसंद न हों।
- सामान्य अध्ययन में यह विषय मदद
नहीं करता।
तैयारी कैसे करें-
हिन्दी साहित्य मेरा पसंदीदा विषय
है। इसे पढ़कर मुझे अजीब सा सुकून मिलता है। सिविल सेवा परीक्षा के वैकल्पिक विषयों
की सूची में भी हिन्दी साहित्य अभ्यर्थियों का एक पसंदीदा विषय है। हिंदी माध्यम के
छात्रों का इस विषय की ओर सहज रुझान रहा है। इस विषय की लोकप्रियता का कारण इसका रुचिकर
होने के साथ-साथ अंकदायी होना भी है। आइये, बात करते हैं हिन्दी साहित्य को वैकल्पिक
विषय के रूप में लेने वालों के लिए, बेहतर प्रदर्शन के कुछ जरुरी बिन्दुओं की :
-पाठ्यक्रम में निर्धारित सभी पुस्तकों
को पढ़ जरूर लें, ताकि व्याख्या करते समय सही सन्दर्भ लिख सकें।
-व्याख्या खंड में सही सन्दर्भ पहचानना
बेहद ज़रूरी है। पद्य खंड में सन्दर्भ पहचानना आसान होता है और व्याख्या करना कठिन।
जबकि गद्य खंड में सन्दर्भ पहचानना कठिन होता है और व्याख्या करना आसान।
-पूरे पाठ्यक्रम को एक बार पढ़ जरूर
लें ताकि सब लेखकों और उनकी निर्धारित रचनाओं
के बारे में आपको बेसिक जानकारी जरूर हो, ताकि मुश्किल वक़्त में उसका प्रयोग
कर पाएं। अब नए पैटर्न में चयनात्मक अध्ययन से काम चलाना मुश्किल है। पर हाँ, हर खण्ड
में कुछ अध्याय चुनकर उन्हें अधिक बेहतर ढंग से तैयार कर सकते हैं।
-चूँकि अब प्रश्नों की संख्या ज़्यादा
होती है और शब्दसीमा कम, इसलिए पूरे पाठ्यक्रम की थोड़ी-थोड़ी जानकारी और समझ अवश्य रखें।
हर टॉपिक को संक्षेप में तैयार कर लें।
पाठ्यक्रम- प्रश्नपत्र-1
खण्ड 'क' - हिन्दी भाषा और नागरी
लिपि का इतिहास
खण्ड 'ख'- हिन्दी साहित्य का इतिहास
प्रश्नपत्र-2
खण्ड 'क'- पद्य साहित्य
खण्ड 'ख'- गद्य साहित्य
-प्रश्नपत्र-1 के खण्ड 'ख' (हिन्दी
साहित्य का इतिहास) को ढंग से तैयार कर लें। यह प्रश्नपत्र-2 में भी काम आएगा। हिन्दी
साहित्य का विकास किस तरह हुआ, इसे क्रमबद्ध तरीके से मोटे तौर पर समझ लें।
-विभिन्न लेखकों और कवियों के कथन
और काव्य पंक्तियाँ दोनों प्रश्नपत्रों, विशेषकर द्वितीय प्रश्नपत्र में विशेष महत्त्व
रखती हैं। उदाहरण देने से आपके कथन और तर्कों की पुष्टि हो जाती है। इसलिए प्रसंग के
अनुरूप उदाहरण लिखने में हिचकिचाएं नहीं। पर ध्यान दें, उदाहरण प्रासंगिक और संगत लगने
चाहिएं, ऊपर से थोपे हुए नहीं।
-आपने इन कोटेशन्स को जहां भी नोट
किया है, (बेहतर होगा कि एक डायरी बना लें), वहां से इन्हें निरंतर दोहराते रहें। पर साथ
ही हर पंक्ति के साथ उसका प्रसंग या प्रतिपाद्य जरूर लिख लें। मसलन, 'कबीर की भाषा'
के बारे में लिखते हुए 'संस्किरत है कूप जल, भाखा बहता नीर' लिख सकते हैं। 'काहे री
नलनी, तू कुम्हिलानी' से 'कबीर के दर्शन और रहस्यवाद' को जोड़ लें। 'किलकत कान्ह घुटरुवनि
आवत', 'सूर के वात्सल्य' का अच्छा उदाहरण है। 'समन्वय उनका करे समस्त, विजयिनी मानवता
हो जाय', 'कामायनी के समरसता के दर्शन' को प्रतिपादित करती हैं।
-भाषा खंड को लेकर अभ्यर्थियों में
एक अजीब सा भय रहता है। दरअसल यह खंड कम मेहनत में अधिक अंक देता है। इसकी सभी यूनिट्स
को संक्षेप में तैयार कर लें। मसलन पाली, प्राकृत और अपभ्रंश में से प्रत्येक की अगर
आपको 6-7 विशेषतायें पता हैं तो इतना काफी है। राजभाषा, राष्ट्रभाषा, संपर्क भाषा को
ठीक से तैयार करना बेहतर विकल्प है।
-व्याकरणिक अशुद्धियों से बचने का
अभ्यास। सहज व सरल भाषा का प्रयोग। अभ्यास
करना ज़रूरी, धीरे-धीरे लेखन कौशल विकसित होता जाएगा।
क्या पढ़ें और क्या नहीं-
-पाठ्यक्रम में निर्धारित सारी मूल
टेक्स्ट बुक्स =,
- NCERT 11th class- साहित्य शास्त्र
परिचय
- हिन्दी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास-
डॉ विश्वनाथ त्रिपाठी,
- हिन्दी साहित्य का इतिहास- डॉ
नगेन्द्र
-हिन्दी भाषा- डॉ हरदेव बाहरी,
- छायावाद- डॉ नामवर सिंह
-कबीर- हजारी प्रसाद द्विवेदी
-कविता के नए प्रतिमान- नामवर सिंह
-हिन्दी साहित्य और संवेदना का विकास-
डॉ रामस्वरूप चतुर्वेदी
-किसी अच्छी कोचिंग के नोट्स देख
लें।
-यदि रुचि हो तो एक साहित्यिक पत्रिका
जैसे 'आजकल', या 'नया ज्ञानोदय' पढ़ सकते हैं। अच्छा लगेगा और साहित्य की नवीनतम प्रवृत्तियों
के प्रति भी सहज हो पाएंगे।
उत्तर कैसे लिखें-
-समग्रता और संश्लिष्टता
-क्रमबद्ध और व्यवस्थित
-कथन की पुष्टि हेतु यथासम्भव उदाहरण
देना न भूलें,
- अगर पूरी कोटेशन याद न आए, तो
सिंगल इनवर्टिड कोमा लगाकर आधी या चौथाई कोटेशन भी लिख सकते हैं।
-पैराग्राफ बनाकर लिखें, बुलेट पॉइंट
नहीं।
- साफ-सुथरा और व्याकरणिक दृष्टि
से सही लिखने की कोशिश करें।
-यदि चाहें तो महत्वपूर्ण बातों
को अंडरलाइन कर सकते हैं।
रिवीजन कैसे करें -
-रिवीजन अनिवार्य
-पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद उसे
एक-दो बार जरूर दोहरा लें,
-एक डायरी में यह नोट कर लें कि
आपने पाठ्यक्रम का कौन सा हिस्सा कहां से पढ़ा है। दोहराते वक़्त काम आएगा।
-परीक्षा से एक दिन पहले दोहराने
के लिए कुछ अति महत्वपूर्ण संक्षिप्त पॉइंट्स भी तैयार कर लें।
- फुर्सत में या मौका मिलने पर मूल
टेक्स्ट बुक्स को यूं ही पढ़ते रहें।
-परीक्षा के पूर्व अनावश्यक विस्तार
से बचते हुए पूरे पाठ्यक्रम को संक्षेप में दोहरा लें।
परीक्षा हॉल में कैसे अच्छा प्रदर्शन करें-
-
-कोशिश करें कि प्रश्नपत्र को क्रमवार
हल करते चलें। क्योंकि परीक्षक भी स्वाभाविक
रूप से उसी क्रम में कॉपी जांचेंगे।
-हिन्दी के पेपर में जीएस की तरह
वक़्त की उतनी कमी नहीं होती, अतः पूरा प्रश्नपत्र हल करने का प्रयास करें।
-यदि मैं अपनी बात करूँ, तो मुझे
प्रथम प्रश्नपत्र में भाषा खंड और द्वितीय प्रश्नपत्र में काव्य खंड अधिक प्रिय हैं।
और मैंने इन्हीं से अधिक प्रश्न हल किये थे। आप भी मन में विचार कर लें कि कौन से खण्डों
से ज़्यादा प्रश्न हल करने हैं।
-हिंदी साहित्य के उत्तर पैराग्राफ
में ही लिखें, बिन्दुवार नहीं।
-सहज और सरल भाषा का प्रयोग बेहतर
है, पर ज़रूरत पड़ने पर साहित्यिक शब्दावली का प्रयोग करने में कतई न हिचकिचाएं।
------ निशान्त जैन
बहुत बहुत आभार
ReplyDeleteThere is any thing special about Hindi medium. What special we do plz
ReplyDeleteIAS Institute in Ludhiana
Thank you sr.... U r the great one.... bcz of your down to earth nature also...this book give us a right direction for civil preparation.....
ReplyDeleteसर , मैंने हिंदी साहित्य वैकल्पिक विषय के रूप में चुना है वर्ष २०२१ की परीक्षा के लिए और चूँकि अभी पूर्णबंदी लागू है इसलिए मैंने ऑनलाइन कामायनी , कबीर ग्रंथावली , आदि डाउनलोड कर पढ़ने का अभ्यास किया परंतु बहुत पुरानी प्रिंट की पुस्तके उपलब्ध होती है | मुख्य दुविधा यह है कि जैसे आपके अनुसार कबीर ग्रंथावली में से शुरूआती १०० पद पढ़ने है तो यह निश्चित ही नहीं हो पा रहा कौन से १०० और भी रचनाओं में ऐसी ही समस्या आ रही है | आपसे करबद्ध निवेदन है इस विषय में जल्द से जल्द आप हमारा मार्ग प्रदर्शन करें |
ReplyDeleteधन्यवाद
मथुरा से , पंकज गौड़
Bahut bahut dhanyavad sir
ReplyDeleteIs amoolya magdarshan ke liye
Thank you so mutch sir
ReplyDeleteWe are the most sought-after MPPSC coaching institute in Bhopal for the Madhya Pradesh Public Service Commission Exams. If you want to improve your chances of getting selected in the MPPSC exams, we have excellent program for you. For many years now, our MPPSC Coaching in MP has been training students for these exams with great success. So if you're serious about MPPSC, contact us.
ReplyDeleteOne of the most prestigious exams in the country and the most competitive exam in the country that is concerned with sorting out the best individuals for the various posts in the government and finding the best and the most suitable individuals who take great pride in serving the nation, BEST IAS COACHING IN BANGALORE
ReplyDeletethe IAS exam is one of the most highly competitive exams in the country and demands great focus from all of its students. The IAS exam is divided into three parts Prelims, Mains, and Interview the exam is one of the most difficult exams and takes great determination, clearing the IAS exam takes great focus and aspirants begin their preparation for the IAS exam in their early teens, in order to achieve great success in the IAS exam one must choose a coaching institute and study with the help of a coaching institute as coaching institutes provide students with great features that are dedicated towards the betterment of aspirant’s performance. One of the leading coaching institutes in the education industry that provides students with great quality education and with excellent features and facilities that are all developed to help students with their overall performance is Achievers IAS, the Achievers IAS is one of the most desired coaching institutes in the country and has surpassed the competition by churning out great quality results back to back with great consistency and has helped thousands of students realize their true potential nad has helped the achieve great success in their competitive exams by guiding them to the right path BEST IAS COACHING IN BANGALORE
Great post shared. I really need this post. Your blog is very useful to me. If you are looking for Top IAS Coaching in Indore with the best preparation of Civil Services Entrance Exam. so you are at the right Place. The Top IAS Coaching In Indore will help you prepare for your competitive exam with great ease and will guide you to achieve success in your competitive exam. The IAS exam is known to all aspirants around the country as one of the most arduous competitive exams, the exam is divided into three parts and is difficult to conquer, however with the help of the best IAS Coaching In Indore you can achieve great success in the IAS exam and become a successful IAS officer. The institutes will help you by providing you with the best quality of education and comprehensive study material which will all help you to take your UPSC exam preparation to the next level.
ReplyDeleteWith the rising competition and the immensely difficult syllabus achieving success in the UPSC exam is getting difficult with each passing year, the exam is known to be one of the most desired and the most arduous exams to appear for and is overall one of the toughest competitive exams to ever appear for. Best IAS Coaching In Bangalore. However, with the help of the Best IAS Coaching in Bangalore, you can rest easy and begin your preparation on the right foot forward, the Best IAS Coaching in Bangalore will help you get started with your exam preparation and will help you being your UPSC exam journey and will assist you throughout your journey, the Best IAS Coaching in Bangalore has helped thousands of students achieve great success in their competitive exam and has set its aim to help every UPSC aspirant in the country to achieve great success in their examination and help them with their preparation. Best IAS Coaching In Bangalore. The Best UPSC Coaching in Bangalore will provide you with exclusive features and facilities and will help you with your overall academics, the faculty team of the institute is highly dedicated to students’ success and helps them push through their limitations by helping them realize their true potential.
ReplyDeleteThis is really good information, thank you for sharing this.
ReplyDeleteFor Top IAS Coaching in Bangalore, Visit Believers IAS Academy.
It’s really great information for becoming a better Blogger. Keep sharing. Indore is known as one of the best places for the preparation of the UPSC civil service examination. The Top UPSC Coaching In Indore prepares the candidates by providing them with outstanding guidance and education. A lot of candidates from Indore have secured good scores in the IAS examination under the guidance of the Best UPSC Coaching In Indore that is Sharma academy. Sharma academy prepares the candidates for the best and they provide them the guidance and education of their own level. The candidates from Indore have committed that this coaching institute is best for the preparation for the IAS examination.
ReplyDeleteMPPSC Taiyari
ReplyDeleteMPPSC Preparation
MPPSC Coaching in Bhopal
Best UPSC Online Coaching
MPPSC Notification