Monday, 26 June 2017

क्या पढ़ रहे हैं आजकल?

क्या पढ़ रहे हैं आजकल?



मैंने अपने एक दोस्त एक शाम जब ये सवाल यूँ ही पूछा, तो उसने मुझे एनसीईआरटी और योजना से लेकर इंडिया ईयरबुक और लक्ष्मीकान्त तक न जाने कितने नाम गिना दिए; मैंने हल्की सी मुस्कान के साथ उससे दोबारा पूछा, कि टेक्स्ट बुक्स और परीक्षा केंद्रित सामग्री के अलावा क्या पढ़ रहे हो आजकल?

मेरा ये सवाल सुनकर वह चौंका और मुझे ध्यान से देखने लगा, जैसे मैंने कोई अवांछित या अनपेक्षित सी बात पूछ ली हो। होना क्या था, फिर वह शाम काफ़ी विचारोत्तेजक और दिलचस्प गुज़री। उस शाम की बातचीत की कुछ ज़रूरी और काम की बातें आपसे साझा कर रहा हूँ।

हममें से ज़्यादातर लोग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान बेहद सीमित और संकीर्ण सा रवैया अपनाने के हिमायती होते हैं। कुछ निर्धारित टेक्स्ट बुक और चुनिंदा पत्र-पत्रिकाएँ पढ़ना एकदम पर्याप्त है और इसके अलावा अगर हम कुछ भी रोचक-मनोरंजक फ़िक्शन या नॉन-फ़िक्शन या कोई और मैगज़ीन और अपनी रूचि से जुड़ा साहित्य पढ़ रहे हैं, तो यह सिविल सेवा परीक्षा की गम्भीर तैयारी के साथ अन्याय जैसा है, ऐसा हममें से अधिकतर लोग सोचते हैं।

हालाँकि इसमें कोई संदेह नहीं, कि तैयारी सिविल सेवा परीक्षा की हो या अन्य किसी परीक्षा की, तैयारी फ़ोकस्ड और केंद्रित होनी ही चाहिए, ताकि बेहतर आउटपुट आ सके, पर मैं साथ ही यह भी जोड़ना चाहूँगा कि नए पैटर्न और ट्रेंड को देखते हुए रीडिंग हैबिट एक अनिवार्य ज़रूरत बनकर उभरी है। आइए समझते हैं क्यों और कैसे?

आपने सिविल सेवा परीक्षा के हाल ही के प्रश्नपत्रों में महसूस किया कि पूछे जाने वाले सवालों का दायरा पहले से ज़्यादा व्यापक ही हुआ है और यह अंदाज़ा लगाना सचमुच मुश्किल है, कि सवालों के स्त्रोत कितने विविध और बिखरे हुए हो सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि हमारी तैयारी का दायरा भी ठीक-ठाक व्यापक होना चाहिए, जिसमें हम अपनी आँख-कान खुले रखकर नयी चीज़ों को लगातार सीखते रहें। इस तरह अपने लेखन कौशल को निखारने के लिए प्रमुख तौर पर दो चीज़ों की दरकार होती है, एक तो अच्छी स्तरीय सामग्री (content) और दूसरा भाषा पर अधिकार, जिसमें हमारी शब्दावली (vocabulary) और शैली (style) महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रीडिंग हैबिट यानी पढ़ने की आदत या पढ़ने का शौक़, इन दोनों ज़रूरतों को पूरा करके लेखन कौशल को निखारने में ज़बरदस्त मदद करता है। टेक्स्ट बुक से अलग कुछ और पढ़ते-पढ़ते न केवल नयी जानकारियों और ज्ञान से रु-ब-रु होने का मौक़ा मिलता है, बल्कि भाषा पर पकड़ भी मज़बूत होती है। साथ ही एक बेहतरीन आदत का विकास होता और आनंद की अनुभूति होती है, सो अलग।
पढ़ना भी बाक़ी रूचियों (hobbies) की तरह एक शानदार और दिलचस्प हॉबी है। लेकिन सवाल है कि इस तरह की शौक़िया रीडिंग कब करें और पढ़ें तो क्या पढ़ें?
पहली बात का जवाब तो यह है कि जब टेक्स्ट बुक पढ़ते-पढ़ते ऊब जाएँ, या फ़ुर्सत में हों, या ट्रैवल कर रहे हों, तो यूँ ही कोई भी किताब या मैगज़ीन, जो आपको पसंद हो या आपको आकर्षित करे, उसे पढ़ने का वक़्त निकालें।
लेकिन हिंदी में क्या पढ़ें, यह सवाल काफ़ी प्रासंगिक और ज्वलंत सा हो जाता है। मैं इस सवाल का जवाब खोजने में आपकी मदद करने की कोशिश करता हूँ।
ऐसी किताबों को आप सुविधा और रूचि के अनुसार तीन-चार कैटेगरी में बाँट सकते हैं:-
पहली श्रेणी में वे किताबें आती हैं, जो सीधे-सीधे परीक्षा के पाठ्यक्रम से जुड़ी नहीं हैं, पर उन्हें पढ़कर सामान्य अध्ययन या विषय पर अपनी पकड़ मज़बूत की जा सकती है और सोच का दायरा बढ़ाने व चिंतन की गहराई बढ़ाने में मदद मिलती है। ये किताबें, इतिहास, राजनीति, शासन, अंतरराष्ट्रीय सम्बंध, अर्थशास्त्र, समाज, नीति और दर्शन पर सामान्य रीडर्स की रूचि के हिसाब से लिखी जाती हैं और आपकी समझ को गहरा और व्यापक बनाती हैं। इन किताबों में अमर्त्य सेन, रामचंद्र गुहा, गुरचरन दास, ज़्याँ द्रेजे, रजनी कोठारी, शशि थरूर, राम आहूजा, श्यामाचरण दुबे, प्रताप भानु मेहता, बिपिन चंद्रा, सुनील खिलनानी आदि लेखकों की किताबें शामिल हो सकती हैं।
इनमें से ज़्यादातर किताबों के बेहतरीन हिंदी अनुवाद आजकल बाज़ार और अमेजन वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस तरह की ज्ञानवर्धक और प्रामाणिक किताबों के लिए भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट और प्रकाशन विभाग की किताबें भी बेहतर विकल्प हैं।

दूसरी तरह की किताबें हैं सदाबहार रोचक साहित्यिक किताबें जैसे-  प्रेमचंद, जैनेंद्र कुमार, चन्द्रधर शर्मा गुलेरी, मोहन राकेश, धर्मवीर भारती, फणीश्वरनाथ रेणु, श्रीलाल शुक्ल, अमरकान्त, हरिशंकर परसाई, शरद जोशी काशीनाथ सिंह, उदय प्रकाश, चित्रा मुद्गल, मैत्रेयी पुष्पा आदि के उपन्यास, कहानियाँ, नाटक और व्यंग्य। यह क्लासिक साहित्य आपको विविध तरह के समाजों के सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक जीवन और समस्याओं को समझने में मदद करके संवेदनशील बनाता है और भाषाई कौशलों का विकास होता है सो अलग। अगर आप कविताओं में दिलचस्पी रखते हैं, तो निराला, प्रसाद, महादेवी, पंत, दिनकर, मुक्तिबोध, अज्ञेय, नागार्जुन, राजेश जोशी की कविताओं से लेकर दुष्यंत कुमार, निदा फ़ाज़ली, जावेद अख़्तर और गुलज़ार की ग़ज़लें आपका इंतज़ार कर रही हैं। हिंदी और उसकी सभी बोलियों-उपभाषाओं के बेहतरीन साहित्य को इंटरनेट पर पढ़ने के लिए आप 'कविता कोश' और 'गद्य कोश' नामक दो बेहतरीन वेबसाइटों का सहारा ले सकते हैं।

तीसरी तरह की किताबें भी शौक़िया क़िस्म की किताबें हैं। ये है युवाओं पर केंद्रित नया और ताज़गी भरा साहित्य, जो 'नई वाली हिंदी' में युवा लेखकों द्वारा लिखा गया है। यह ज़्यादातर कहानियाँ, नॉवल या ट्रेवलोग़ (यात्रा वृतांत) हैं, जिनसे युवा पाठक ख़ुद को जोड़ पाते हैं और इन्हें हाथों-हाथ ले रहे हैं। मिसाल के तौर पर हाल ही में चर्चित नीलोत्पल मृणाल की 'डार्क हॉर्स', दिव्यप्रकाश दुबे की 'मसाला चाय' और 'शर्तें लागू', सत्य व्यास की 'दिल्ली दरबार' और 'बनारस टाक़ीज', पंकज दुबे की 'लूज़र कहीं का', अनुराधा बेनीवाल की 'आज़ादी मेरा ब्राण्ड' जैसी किताबें शामिल हैं। इस तरह के नयी क़िस्म के साहित्य के भीतर इंग्लिश के लोकप्रिय लेखकों; चेतन भगत, अमीश त्रिपाठी, अश्विन सांघी, आनंद नीलकंठन की लोकप्रिय किताबों के हिंदी अनुवाद भी शामिल किए जा सकते हैं।


किताबों के अलावा कुछ अच्छी पत्रिकाएँ भी हैं, जो शौक़िया तौर पर पढ़ी जा सकती हैं। जैसे- हिंदुस्तान टाइम्स समूह की 'कादम्बिनी' और दैनिक भास्कर समूह की 'अहा ज़िंदगी'। नवनीत, नया ज्ञानोदय, आजकल, पाखी आदि भी कुछ ऐसी ही पत्रिकाएँ हैं।

समय-समय पर बुक कल्चर को बढ़ावा देने के लिए पुस्तक मेले और लिट्रेचर फ़ेस्टिवल जैसे आयोजन आजकल काफ़ी होने लगे हैं। इनमें टहलकर किताबों की दुनिया की ताज़गी महसूस की जा सकती है और समकालीन साहित्यिक और सूचनाप्रद व ज्ञानवर्धक किताबों व पत्रिकाओं से रु-ब-रु हुआ जा सकता है।

कुल मिलाकर बात इतनी सी है कि रीडिंग हैबिट या पढ़ने का शौक़ आपकी सोच और समझ को विस्तृत और व्यापक बनाता है, आपको बेहतर एक्सपोज़र देता है और भाषा पर आपका अधिकार मज़बूत तो करता ही है। ऊपर जो कुछ मैंने लिखा है, उससे घबराएँ नहीं। ऊपर लिखी किसी भी किताब को पढ़ना यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए क़तई अनिवार्य नहीं है। इनमें से आप अपनी रूचि और पसंद के मुताबिक़ किताबें चुनकर अपनी एक ज़िंदगी भर चलने वाली शानदार हॉबी विकसित कर सकते हैं, और कदाचित यह भी सम्भव है कि आपकी सिविल सेवा परीक्षा के किसी चरण में इस पढ़ाई के शौक़ का कोई प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष लाभ मिल जाए। तो अब ख़ुद से और अपने दोस्तों से गपशप करते हुए पूछ ही लीजिए- 'क्या पढ़ रहे हैं आजकल?'

-निशान्त जैन 
(लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं)



11 comments:

  1. आपका यह ब्लॉग मनोवैज्ञानिक वास्तविकता को उजागर करता है|आज से ही आपके ब्लॉग को पढना आरम्भ किया|लगता है की जैसे वैचारिकता से परिपूर्ण सागर मै अपनी दिमागी कश्ती से एक अनूठे और उपयोगी सफ़र की शुरुआत हुई है| मैंने भी अपना ब्लॉग शुरू किया है यदि समय हो तो मेरे प्रथम लेख पर अपनी राय दे :- nmpurohit.blogpost.com

    ReplyDelete
  2. आप जो भी लिखते हैं बहुत आच्छा और सरल भाषा में लिखते है। preparation के वक्त जब भी मैं उदास हो जाती हू, आप का लेखन पढकर या आप के विडिओ देखकार मन शान्त हो जाता और पढाई करने की नई चेतना मिलती हैं।

    ReplyDelete
  3. आपका लेख पढ कर मन ऊर्जावान हो जाता है कभी निराशा मे डूबने पर आपका लेख पढने लगता हूँ तो मुझे स्वयं मे एक अनूठी स्फूर्ति का अनुभव होता है।
    आप किताब भी पढ रहा हूँ बहुत उम्दा प्रस्तुतिकरण है।

    ReplyDelete
  4. Thankyou so much sir
    आप एक आईएएस ऑफिसर होते हुए भी हम लोगो का मार्गदर्शन कर रहे है प्रणाम सर

    ReplyDelete
  5. Sir AAP writers ke seth hmko unki important books ka name bhi bta dein because sir Prayagraj me ye books to milengi nhi isiliye Amazon se mangvana hoga

    ReplyDelete
  6. Aapka lakh bhut acha hai. Aapki book "mujhe upsc Topper bnna hai" ki reading Maine aajse hi start ki hai joki bhut achi hai. Mai bhi upsc Topper bnna chahta hun...Shivam Tripathi,Prayagraj

    ReplyDelete
  7. One of the most prestigious exams in the country and the most competitive exam in the country that is concerned with sorting out the best individuals for the various posts in the government and finding the best and the most suitable individuals who take great pride in serving the nation, BEST IAS COACHING IN BANGALORE
    the IAS exam is one of the most highly competitive exams in the country and demands great focus from all of its students. The IAS exam is divided into three parts Prelims, Mains, and Interview the exam is one of the most difficult exams and takes great determination, clearing the IAS exam takes great focus and aspirants begin their preparation for the IAS exam in their early teens, in order to achieve great success in the IAS exam one must choose a coaching institute and study with the help of a coaching institute as coaching institutes provide students with great features that are dedicated towards the betterment of aspirant’s performance. One of the leading coaching institutes in the education industry that provides students with great quality education and with excellent features and facilities that are all developed to help students with their overall performance is Achievers IAS, the Achievers IAS is one of the most desired coaching institutes in the country and has surpassed the competition by churning out great quality results back to back with great consistency and has helped thousands of students realize their true potential nad has helped the achieve great success in their competitive exams by guiding them to the right path BEST IAS COACHING IN BANGALORE

    ReplyDelete
  8. Great post shared. I really need this post. Your blog is very useful to me. We are providing you with a list of the Top IAS Coaching In Indore. The candidate who wants to achieve success in UPSC civil service examination should definitely join the Best IAS Coaching In Indore for the preparation of UPSC examination.

    ReplyDelete
  9. Nice Blog...Thank You for Sharing this information. The Best UPSC Coaching In Indore will help you in cracking the UPSC civil service examination most of the candidates are willing to become an IAS officer so it is important for them to get themselves enrolled in a top UPSC coaching institute in Indore so that they can get good training and knowledge from the expert faculty members in this article you will get to know about the top UPSC coaching institute in Indore so keep on reading.

    ReplyDelete
  10. Great post shared. I really need this post. Your blog is very useful to me. If you are looking for Best IAS Coaching In Bangalore With the best preparation of Civil Services Entrance Exam. So you are at the right Place Now, Achievers IAS provides service for Top IAS Coaching In Bangalore .

    ReplyDelete