प्रिय दोस्तों,
हिंदी माध्यम के UPSC अभ्यर्थी अक्सर यह जानना चाहते हैं कि हम सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान क्या पढ़ें और क्या न पढ़ें? मैंने अपनी समझ, अध्ययन और अनुभव के आधार पर पुस्तकों और अन्य स्त्रोतों की यह सूची तैयार की है।
यह सूची न तो अंतिम है और न ही बेस्ट। इनमें से आप अपनी सुविधा व तैयारी के स्तर के मुताबिक़ जोड़-घटाव कर सकते हैं।यह भी ध्यान रहे, कि यह सूची संकेतात्मक है, और इनमें से प्रत्येक स्त्रोत को पढ़ना-देखना अनिवार्य नहीं है।
किताबें-
------
इतिहास- कक्षा 6 से 12 तक की NCERT, स्पेक्ट्रम की 'आधुनिक भारत का संक्षिप्त इंतिहास' और बिपिन चंद्रा की 'आज़ादी के बाद का भारत'
भूगोल- कक्षा 6 से 12 तक की NCERT, इसके बाद यदि ज़रूरत पड़े तो महेश चन्द्र बर्णवाल या माजिद हुसैन या जी.सी लियोंग की किताब।
साथ में ओक़्सफ़ोर्ड या ब्लैकस्वान का स्कूल एटलस।
राजव्यवस्था - भारतीय राजव्यवस्था (एम. लक्ष्मीकांत) और भारतीय शासन (एम. लक्ष्मीकांत)
अर्थव्यवस्था- भारतीय अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह या लाल एंड लाल की किताब), 9 से 12 तक की NCERT, सरकार द्वारा प्रकाशित 'आर्थिक सर्वेक्षण' और 'बजट'। mrunal के वीडियो लेक्चर।
पर्यावरण- NCERT और परीक्षा वाणी(इलाहाबाद) द्वारा प्रकाशित पारिस्थितिकी की किताब।
विज्ञान व प्रौद्यौगिकी- छठी से 10वीं कक्षा तक की NCERT की किताबें और करेंट अफ़ेयर्स।
भारतीय संस्कृति- पुष्पा बिष्ट सिन्हा ( जवाहर बुक डिपो, दिल्ली ) और फ़ाईन आर्ट्स की NCERT की किताब से भारतीय कला का इतिहास।
आतंरिक सुरक्षा- अशोक कुमार एवं विपुल ( टाटा मैक्ग्रा हिल से प्रकाशित)
अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध- किसी अच्छी कोचिंग के नोट्स और विदेश मंत्रालय की वेबसाइट mea.gov.in
भारतीय समाज- श्यामचरण दुबे (नेशनल बुक ट्रस्ट) या राम आहूजा की किताब और 11वीं-12वीं कक्षा की समाजशास्त्र की NCERT की किताबें।
एथिक्स- मनोविज्ञान की NCERT की किताब (सरसरी तौर पर), कुछ अच्छे लेखकों की किताबें। जनरल रीडिंग हैबिट। भारतीय दर्शन में वेदांत, बौद्ध, जैन दर्शन और गांधी, नेहरु, टैगोर, अम्बेडकर और विवेकानंद का दर्शन अच्छे से समझ लें। वैसे एथिक्स पर जी. सुब्बाराव की किताब पढ़ सकते हैं।
निबंध- 'निबंध दृष्टि' किताब (डॉ विकास दिव्यकीर्ति व निशान्त जैन, दृष्टि पब्लिकेशन, दिल्ली से प्रकाशित)
साथ ही फ़ुर्सत मिलने पर नेशनल बुक ट्रस्ट या प्रकाशन विभाग, सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित विभिन्न ज्ञानवर्धक किताबें।
करेंट अफ़ेयर्स
-------------
अख़बार- द हिन्दू और दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण), दैनिक भास्कर भी पढ़ सकते हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड (हिंदी) का 'आर्थिक मुद्दे) और सम्पादकीय पृष्ठ
पत्रिकाएं - 'योजना','कुरुक्षेत्र', 'दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे' या 'क्रोनिकल' (दोनों में से कोई एक), वक़्त मिले तो 'फ़्रण्टलाइन' भी पढ़ सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा प्रकाशित 'इंडिया ईयर बुक' (भारत)। साथ ही भारत सरकार की नवीनतम आर्थिक और सामाजिक कल्याणकारी योजनाएँ अच्छी तरह तैयार कर लें।
सोच और भाषा-शैली के विकास के लिए- 'अहा ज़िन्दगी' और 'कादम्बिनी' पत्रिकाएँ।
वेबसाइटें-
--------
india.gov.in, newsonair.com, pib.nic.in, mrunal.org, insightsonindia.com, unacademy.in, afeias.com, myGov.in, PRSindia.org., drishtiias.com , gshindi.com और भारत सरकार के विविध मंत्रालयों की वेबसाइटें।
रेडियो-टी.वी.-
----------------
आकाशवाणी, डी डी न्यूज़, राज्यसभा और लोकसभा टी वी।
फ़ुर्सत में TV सीरियलों- 'सत्यमेव जयते', 'प्रधानमंत्री' 'संविधान' और 'भारत एक खोज' के एपिसोड देख सकते हैं।